दोस्ती
वैसे तो दोस्ती के बारेमे बहोत लोगो ने बोलके रखा है
पर आज मौका है तो मुझेभी ये छोड़ना नही है
वैसे तो हमारा हर रिश्ता बहोत खास होता है
मगर दोस्तो की तो बात ही कुछ अलग होती है
और उसमेभी इस कम्बक्त IT वर्ल्ड मे अछा दोस्त मिलना मुश्किल होता है
But you know कभी कभी miracle हो जाते है
और चुपके से याराना बन जाता है
जो हमेशा हर घड़ी तुम्हे सपोर्ट करता है
पर जिंदगी का एक दस्तूर है
हर वक्त एक जैसा होता नई है
और आज भी कुछ ऐसेही होने जा रहा है
पर हमेशा याद आएँगी लंच टेबल पे शेर की हुई कहानियाँ
साथ मे celebrate की हुई पार्टियाँ
और छोटू छोटू लधाइयाँ
पता है पता है अभी सब बोलेंगे
की कोई नही यार हम मिलते रहेंगे
पर बाद मे हमेशा सभी कुछ ना कुछ बहाने मारेन्गे
But कोई problem नई तुम दूर रहो या पास
तुम हमेशाही रहोगे हमारे खास
क्योकि what's up और skype तो है ही हमारे पास
अब लास्ट मे इतना ही क़हना है
की जिंदगी मे हमेशा तुमको खुश रहना है
और हर बुलंदियों को चुना है..
शरयू पाटीलCreated on occasion of farewell of friend